गुमराहों के राह
उन्होंने दम्म भर के कहे ही दिया
की हम भी पड़े हैं राहों में.
बस हम ही थे जो ख़ाली दम्म ही कहे डाले
की हम राहों से नहीं गुज़रते
की राहों की हम पर अब गुज़र चुकी
गुमराहों के हमराह हैं हम
वो राह जो आप ही गुमशुदा हो चुके
फ़िरते हैं लापता के पते ढूंढते उन पर