सवाल – जवाब
जवाब लेने जब
जाते हो ना बरखुरदर
सवाल
घर पे ही
छोड़ के
जाया करो।
बंदा बहुत
सीमित सा होवे है
एक साथ
सवालों और जवाबों का
बोझ उठाने के
असमर्थ है।
और हाँ
बिचार और बंदगी करने का
गर चाउ चड पड़े
सवालोजवाब
दोनो से ही
मुक्ति पानी होगी तुम्हें!
हर सवाल किया नहीं जाता
हर जवाब लिया नहीं जाता।