फ़र्क़
फ़र्क़ बस इतना ही था
आप फ़सल तहसनहस करना
बरबाद कर देना जानते हो
हम हल चलाना
बीज बोवना
ऊगती फ़सल की परवरिश
कमज़ोर बूटों को सहारा
फल बटोरना
आबाद करना
मिलबाँट खाना
ख़ूब जानते हैं।
आप तबाह करते रहे
हम आबाद!
(Translation)
5.10.2014
Sukhmani Niwas, Tarn Taran
Punjab
10:30 AM