बुत्त, पुजारी नहीं होते

सच्च तनिक भेजे में डालो भलो
—हिन्द देश में
बुत्त पूजे जाते हैं जरूर
यहाँ बुत्त
पुजारी नहीं होते!

में नागरिक हूँ
इस वतन का
ज़िन्दगी हूँ
मुर्दापरस्त भी हूँ
कभी कहीं
पर मुर्दा नहीं

बुत्तप्रस्त भी हूँ
कभी कहीं
पर बुत्त नहीं!

निरंकारी हूँ
कभी कहीं
पर निरंकार नहीं!

Translate from Hindi

Leave a comment